Sunday, June 23, 2013

सुंदर चेहरे के लिऎ
१)बादाम और चंदन पाउडर को पीस कर पेस्‍ट बना दें। चंदन पाउडर काली त्‍वचा की रंगत को हल्‍का बनाता है।

२)एक पेस्‍ट बनाइये जिसमें कच्‍चा दूध, हल्‍दी और थोडा़ सा नींबू का रस मिला हो। इसके ओट्स भी मिलाइये और एक गाढा पेस्‍ट बनाइये। इस पेस्‍ट को सूखने तक लगा रहने दीजिये और फिर ठंडे पानी से धो लीजिये
स्‍क्रबर
.३)चेहरे पर अंडे का सफेद भाग लगाएं और थोड़ी देर के बाद जब वह सूख जाए तो उसे बेसन के आंटे से साफ कर लें।

४)शुगर स्‍क्रब- प्राकृकित रूप से त्‍वचा निखारने के लिये आपको हफ्ते में एक बार अपने चेहरे पर स्‍क्रब लगा कर सफाई करनी चाहिये। इसके लिये चीनी का प्रयोग कीजिये, बस एक चम्‍मच चीनी में थोड़ा सा पानी मिला कर स्‍क्रब करें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
५). नींबू रगडे़- अगर आपके चेहरे पर मुंहासे या एक्‍ने है और आपको साफ तथा चमकती हुई त्‍वचा चाहिये तो नींबू का प्रयोग कीजिये। हफ्ते में एक बार नींबू के छिलके को अपने चेहरे पर जरुर रग‍ड़िये और देखिये कि आपको कैसे मुंहासों से छुटकारा मिलता है।

Saturday, June 1, 2013

कढीपत्याची चटणी

कढीपत्याची चटणी
साहित्य-जरा सुकलेली कढीपत्याचीपाने १०-५
       सुक्या खोबरयाचा कीस- पाऊण वाटी
        तीळ-पाऊण वाटी,मिरच्यांचे तुकडे,मीठ चवीनुसार,थोडी साखर
कृती-प्रथम १दिवस कढीपत्याची पाने धुवुन सुकवुन नंतर कढईत तीळ, सुक्या खोबरयाचा कीस भाजुन घेणे. हे सर्व साहित्य वेगळे काढा.
दुस-या कढईत कढीपत्याची पाने तळून घ्या. नंतर मिरच्यांचे तुकडे तळून घेणे पाने चुरडुन तीळाच्या मिश्रणात टाका.मीठ थोडी साखर
घालून हाताने ढवळावे ही कुरकुरीत चटणी तयार झाली आहे.